मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला कोषागार में वर्ष 1971-72 में स्टांप बिक्री का रजिस्टर और इसे हस्तांतरित करने से संबंधित साक्ष्य नहीं मिला। वरीय कोषागार पदाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दी है। उन्होंने बताया कि कोषागार कार्यालय में काफी खोजबीन की गई। उक्त अवधि के पूर्व एवं बाद के सभी अभिलेख जिला राजस्व अभिलेखागार में संरक्षित हैं। इसकी खोजबीन के लिए टीम का गठन कर जांच कराई जा सकती है। साक्ष्य के संबंध में कोषागार पदाधिकारी ने कहा कि कोषागार कार्यालय का भवन पिछले वर्षों में तीन जगहों पर स्थानांतरित हुआ है। इससे साक्ष्य के विनष्ट होने की संभावना है। साक्ष्य का प्राप्त नहीं होना अभिलेख जमा कराए जाने की अस्वीकारोक्ति नहीं हो सकता है। उन्होंने डीएम के आदेश से टीम का फिर से गठन करते हुए अभिलेखागार म...