अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। थाना क्वारसी के क्षेत्र गांव बरहेती में नाला खुदाई के लिए खोदे गए गड्ढ़े से मिले सोने के दुर्लभ सिक्कों व अन्य सामान बुधवार को जिला कोषागार में जमा करा दिया गया। हैरत की बात है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुरातत्व विभाग की टीम मामले की जांच करने नहीं आ सकी है। इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सिक्के किस समय के हैं। पुलिस के अनुसार 25 जुलाई को शहरी आबादी से सटे गांव बरहेती में नाला खुदाई के दौरान प्रधान सतीश चन्द्र द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ सिक्के व अन्य सामान मौके से मिला है। इस सभी सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार बुधवार को मालखाने में 11 सिक्के पीली धातु, 13 सिक्के पीली धातु, एक सिक्का सफेद धातु, 01 सुरमादानी टूटी हुयी पीली धातु, एक टुकडा पीली ...