बोकारो, नवम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के तहत 11 से 15 नवम्बर तक संपूर्ण राज्य में रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बोकारो कोषागार कार्यालय में कोषागार पदाधिकारी द्वारा पेंशनधारियो को पेंशना का लाभ दिया गया। शुक्रवार को कोषागार पदाधिकारी गुलाब चंद उरांव द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत कर्मचारियों को व पारिवारिक पेंशन के रूप पारिवारिक पेंशन भुगतान करते हुए जिला कोषागार स्थित कार्यालय कक्ष में शॉल देकर सम्मानित कर पेंशन व अन्य सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया। सभी पेंशनधारी जो अलग अलग विभागों के जिसमें क्रमश: स्वीटी कुमारी पति स्व चंदन कुमार सैंडिल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, रामदास मुर्मू पुलिस अधीक्षक का कार्यालय गिरिडीह, सुरेंद्र कुमार प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्य...