चित्रकूट, दिसम्बर 18 -- चित्रकूट। संवाददाता कोषागार घोटाले की छानबीन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। कोषागार कर्मी प्रमाणित दस्तावेज तैयार करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में प्रवर्तन निदेशालय को दस्तावेज पहुंच जाएंगे। सात साल में 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख रुपये का गबन हुआ है। जिसकी जांच मौजूदा समय पर पुलिस एसआईटी कर रही है। दो दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के लिए कोषागार से पत्र भेजकर दस्तावेज मांगे थे। निदेशालय से मांगे गए दस्तावेज तैयार करने में कोषागार कर्मी जुटे हैं। ईडी को चिन्हित पेंशनरों का पूरा विवरण, किया गया भुगतान, बैंक व खाता संख्या के अलावा आडिट टीम की रिपोर्ट, विभागीय प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आदि भेजी जानी है। सभी प्रमाणि...