आगरा, जुलाई 12 -- कोषागार के कर्मचारियों ने सीटीओ से अभद्रता करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं। चेतावनी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। कोषागार से लगभग 30 हजार पेंशनर्स और लगभग 26 हजार सरकारी कर्मचारी संबद्ध हैं। इन सभी की पेंशन और वेतन कोषागार से ही निकलते हैं। पिछले कई दिनों से मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान और शिक्षक कृष्णकांत शर्मा के बीच चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सीटीओ अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ थाना नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं। वहीं शुक्रवार को कोषागार, कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ और कलक्ट्रेट अधिवक्ता संघ द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई ...