भभुआ, अक्टूबर 10 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से दिए कई आवश्यक निर्देश कहा, हर स्तर पर विधानसभा चुनाव की बेहतर तैयारी करें नोडल पदाधिकारी (चुनाव पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के सफल संपादन को ले गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्मिक कल्याण के नोडल पदाधिकारी को डिस्पैच सेंटर...