बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- कोषांगों के कार्यों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे समीक्षा विधानसभा चुनाव को लेकर 16 कोषांगों का किया गया गठन डीएम ने नोडल पदाधिकारियों को अच्छी तरह तैयार करने का दिया निर्देश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। चुनाव को लेकर 16 कोषांगों का गठन किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 22 से लेकर 26 सितंबर तक गूगल मीट लिंक के सहारे वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोषांगों के नोडल अफसरों से किये गये कार्यो की समीक्षा करेंगे। प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार वीडियों कांफ्रेंसिंग के लिए डीएम आरिफ अहसन ने सभी नोडल अफसरों को पूरी तैयारी के साथ भाग लेने का आदेश दिया है। चुनाव को लेकर जिन 16 कोषांगों का गठन किया गया है, उनमें कार्मिक, कोषांग...