सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- शिवहर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठित स्वीप कोषांग तथा ईवीएम वीवीपैट जागरूकता एवं प्रशिक्षण व अनुश्रवण कोषांग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित हुआ। इसमें कोषांगों के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें मतदाता जागरूकता, ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग, तकनीकी पहलुओं, और निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता से संबंधित जानकारी दी गई। स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरूक करने और उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना पर चर्चा की गई। साथ ही, ईवीएम और वीवीपैट के संचालन, रखरखाव और तकनीकी प्रशिक्षण पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन आयोग के द...