कटिहार, जनवरी 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2026 को लेकर कटिहार में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बैठक आयोजित कर प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन विभाग, बिहार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को जिले के 18 मतदान केंद्रों की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। अंतिम सूची के अनुसार कटिहार जिले में कुल 11,034 स्नातक मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 8,465 पुरुष एवं 2,569 महिला मतदाता शामिल हैं। 800 से 1400 मतदाताओं का मानक ...