कटिहार, नवम्बर 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद अब जिला प्रशासन कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों में तेज हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार 01 नवंबर 2025 को योग्यता तिथि मानते हुए नई निर्वाचक सूची तैयार की जा रही है। आयोग ने सभी चरणों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके तहत 30 दिसंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 30 सितंबर को सार्वजनिक नोटिस, 15 व 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में पुन: प्रकाशन और 6 नवंबर तक आवेदन प्राप्त करने का कार्य हो चुका है। अब मसौदा सूची की तैयारी 20 नवंबर तक पूरी होनी है और 25 नवंबर को ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होगा। 10 दिसम्बर से ली जायेगी दावा आपत्तियां 10 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी, 25 दिसंबर को...