पूर्णिया, नवम्बर 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनने के लिए अनुमंडल के धमदाहा, बी. कोठी, भवानीपुर एवं रुपौली के साथ-साथ अनुमंडल कार्यालय में 2987 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी 234, अंचल अधिकारी कार्यालय से 194 एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा 142 के साथ-साथ एसडीओ ऑफिस सेंटर से 118 ऑफलाइन एवं 206 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि ऑफलाइन 12 एवं ऑन लाइन से प्राप्त 20 आवेदन अस्वीकृत हुए हैं। एक नवंबर 2022 स्नातक उत्तीर्ण लोगों अधिकतर आवेदन अस्वीकृत किया गया है। वहीं ऑनलाइन में एक आवेदक के द्वारा दो आवेदन किए जाने के कारण भी एक आवेदन को अस्वीकृत किया गया है। इस प्रकार धमदाहा प्रखंड में प्राप्त 926 आवेदन में...