खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, खगड़िया जिला के अंतर्गत सभी आठ मतदान केन्द्रों की प्रारूप निर्वाचक सूची मंगलवार को कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची को सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि वे सूची का अवलोकन कर सकें।वहीं निर्वाचन सूची से संबंधित दावा एवं आपत्ति आगामी 10 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। इस अवधि में कोई भी पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...