पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पूर्णिया जिला निर्वाचन कार्यालय ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की पात्रता तिथि 1 नवंबर 2025 तय की गई है, जिसके आधार पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को सार्वजनिक सूचना जारी की गई। 15 अक्टूबर 2025 को पहली बार समाचार पत्रों में पुनः प्रकाशन हुआ। 25 अक्टूबर 2025 को दूसरी बार नोटिस प्रकाशित की गई। फॉर्म 18 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवं...