मुंगेर, अक्टूबर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तैयार करने को लेकर बीते 29 अक्टूबर को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने पूर्णिया, कोशी, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडलों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस संबंध में मुंगेर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में आयुक्त ने नामावली तैयार करने में अपेक्षित प्रगति लाने तथा अधिक-से-अधिक योग्य स्नातकों तक जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इच्छुक एवं पात्र स्नातकों को नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया जाए। बिहार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामावली तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए 29,011 आवेदन...