किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक (मतदाता) नामावली तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र की नई निर्वाचक नामावली 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की जा रही है। इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां ने जानकारी दी कि योग्य स्नातक मतदाता बनने के लिए आवेदन प्ररूप-18 (ाङ्म१े-18) में किया जा सकता है। नाम जोड़ने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जो 1 नवंबर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व यानी 1 नवंबर 2022 या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तथा कोशी स्नातक...