बांका, नवम्बर 25 -- बांका। एक संवाददाता कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयारी के क्रम में मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र)-सह-जिला पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस बैठक में बांका जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के बांका जिला अंतर्गत तैयार की गई प्रारूप निर्वाचक सूची के विषय में अवगत कराया गया। अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्...