मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने से संबंधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, अखबारों में प्रथम पुनः प्रकाशन बीते 30 सितम्बर को किया गया एवं द्वितीय पुनः प्रकाशन बीते 25 अक्तूबर को किया गया। प्रपत्र-18 आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 06 नवंबर को निर्धारित किया गया है। वहीं, मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आगामी 25 नवंबर एवं दावा व आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक निश्चित है। जबकि, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 30 दिसंबर को किया जाएगा। पंजीकरण की पात्रता: किसी भी व्यक्ति को निर्वाचक नामावली में नामांकित होने के लिए 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि से कम-से-कम ...