मुंगेर, अक्टूबर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा योग्यता तिथि 1 नवम्बर 2025 के आधार पर बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने से संबंधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार प्रपत्र-18 में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025 (गुरुवार) तक निर्धारित की गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर 2025 को सार्वजनिक सूचना, बीते 15 अक्टूबर और आज 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में पुनःप्रकाशन, आगामी 25 नवम्बर को प्रारूप प्रकाशन, 10 दिसम्बर तक दावा एवं आपत्तियों की अवधि तथा 30 दिसम्बर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति ही नामांकन के पात्र होंगे जो 1 नवम्बर 2025 की योग्यता तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम-से-कम तीन वर्ष...