पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।कोशी स्नातक निर्वाचन को लेकर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर को निर्धारित है। निर्वाचक सूची के निर्माण कार्य को लेकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रपत्र 6 नवंबर 2025 तक प्राप्त किया गया है। 14 जिलों के स्नातक उत्तीर्ण मतदाता इस सूची में शामिल किए गए हैं। 2020 के पिछले चुनाव में एक लाख 1362 मतदाता थे। 2025 के चुनाव में मतदाता की संख्या में वृद्धि की संभावना है। प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया राजेश कुमार द्वारा बिहार विधान परिषद् के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी को लेकर लगातार समीक्षात्मक बैठक पूर्णिया, कोशी, भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडलाधीन जिलों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की गई। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली की तैयारी में अपेक्षित प...