मुंगेर, जनवरी 2 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारियों के तहत अंतिम रूप से मुंगेर जिले के मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत प्रकाशित स्नातक स्तरीय अंतिम मतदाता सूची में जांच प्रक्रिया के बाद 1839 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 8494 हो गई है। ज्ञात हो कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रथम पुनः प्रकाशन 30 सितंबर तथा द्वितीय पुनः प्रकाशन 25 अक्टूबर 2025 को किया गया था। इसके बाद निर्व...