खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के कोशी कॉलेज में बहुउद्देशीय भवन अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा। पांच करोड़ की लागत से दो मंजिला भव्य भवन में एक ही जगह पर कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। यह भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पीएम उषा के तहत किया जा रहा है। अगले साल मार्च तक भवन निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। जिसकी शुरूआत भी हो गई है। भवन निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई का काम भी शुरू हो गई है। ग्रांउड फ्लोर सहित पहली व दूसरी मंजिल तक बनने वाले इस भवन में एक ही जगह पर कार्यालय से लेकर सेमिनार हॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही शिक्षकों के बैठने के लिए भी बेहतर व सुसज्जित कमरे होंगे। वहीं इस भवन में स्मार्ट क्लास की भी सुविधा रखी जाएगी। वर्तमान में कॉलेज में पुराने भवन में जैसे-तैसे शिक्षकों की बैठने की व्यवस्था है। इस भवन के बन जाने से...