खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के कोशी कॉलेज में नामांकित सभी छात्र व छात्राओं के लिए निर्धारित ड्रेस कोड व महाविद्यालय पहचानपत्र के साथ आने की सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। इधर कॉलेज के प्राचार्य ने सूचना जारी कर सभी छात्र व छात्राओं से कॉलेज द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड व पहचान पत्र के साथ ही कॉलेज में इंट्री करने का सख्त निर्देश दिया है। इसके बिना इंट्री से वंचित कर दिया जाएगा। बताया जाता है कि छात्रों के लिए क्रीम कलर की शर्ट व ब्लैक कलर की पेंट में आना है। वहीं छात्राओं के लिए क्रीम कलर की समीज, ब्लैक कलर की सलवार व ब्लैक कलर का दुपट्टा निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...