खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के कोशी कॉलेज के नए प्राचार्य चन्द्रलोक भर्ती का छात्र राजद के नेताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर का तैल चित्र और पुष्प गुच्छा देकर शुक्रवार को स्वागत किया। इस दौरान छात्र राजद कोशी कॉलेज अध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा कि कोशी कॉलेज में स्थाई प्राचार्य मिलने से छात्र राजद की बड़ी जीत है। स्थाई प्राचार्य नियुक्त होने से छात्र राजद जो छात्र छात्राओं के हित में संघर्ष करती रहती है। वहीं आवेदन के माध्यम से स्नातक सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर और 2023-27 के फॉर सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से कई छात्र छात्राएं वंचित रह गए हैं पुन: एक मौका देने के लिए मांग की गई। कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि नए प्राचार्य का हम सब ने स्वागत करते हुए कोशी कॉलेज में अवस्थित अर्धनिर्मित छात्रावास की समस...