खगडि़या, फरवरी 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के कोशी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षा ली जा रही है। जी हां, यहां इंटरमीडिएट की परीक्षा केन्द्र है। फिर मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा चलेगी। ऐसे में मंुगेर विश्वविद्यालय के वीसी के निर्देशानुसार जहां परीक्षा केन्द्र के कारण कक्षा बाधित है। वहां जूम एप के माध्यम से स्टूडेंटस की ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश है। जिसके आलोक में शिक्षकों द्वारा कोशी कॉलेज प्रशासन ने पीजी सेमेस्टर टू व सेमेस्टर थ्री के सभी विषयों के छात्र व छात्राओं को जूम एप के माध्यम से जोड़कर ऑनलाइन कक्षा ली जा रही है। हालांकि ऑनलाइन जुड़ने के बाद अधिकांश स्टूडेंटस आउट हो जाते हैं। जिससे ऑनलाइन कक्षा का उद्देश्य की पूर्ति होती नहीं दिख रही है। इधर कोशी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. कपिलदेव महतो ने बताया कि इंटरमीिएडट व मैट्रिक परीक्ष...