शामली, सितम्बर 16 -- शामली। शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य का जश्न मनाने एवं हिन्दी कवियों को सम्मान देने के लिए एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर भारत के प्रसिद्ध कवि एवं कवित्री के रूप में उनके द्वारा रचित कविताओं का पाठन किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या उजमा ज़ैदी ने किया। कवि सम्मेलन में अक्षिता ने कवित्री महादेवी वर्मा की वे मुस्कराते फूल नहीं, प्रांशु गर्ग ने कभी सोहनलाल द्विवेदी की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, मनस्वी बालियान ने कभी गाओ ऐसा गान, खुशी रावत ने चित्रकार सुनसान जगह पर बना रहा था चित्र, दक्ष देशवाल ने कवि दीपक शुक्ला द्वारा रचित राष्ट्र भावना जाग रही थी देशभक्ति के गानों से, अहाना ने कवि हरिवंश र...