गिरडीह, दिसम्बर 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के तिलकडीह पंचायत अंतर्गत पंदनाडीह फुटबॉल मैदान में पंदनाडीह -परसाडीह- घोड़मरवा (पीपीजी) फुटबॉल क्लब के सौजन्य से शनिवार को चार दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का फाइनल का आयोजन किया गया। जिसमें कोशिलवा (तिसरी) टीम के खिलाड़ियों ने गरंगा टीम को दो गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता लिया। मुखिया विनोद हेंब्रम व आयोजक कमेटी के अध्यक्ष ललन राणा ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कोशिलवा के अनूप मुर्मू को मैन ऑफ द मैच व गरंग के विनोद मुर्मू को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक दिनेश मुर्मू समेत लक्ष्मण मुर्मू, ललन राणा, रसिका मुर्मू, अनिल कुमार, चुन्नू हेंब्रम, सुंदर हांसदा आदि ने अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...