अररिया, अप्रैल 14 -- चतरा के वराह क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित पंचमुखी और एकमुखी हनुमान जी को 182 किलो लड्डू का लगाया गया भोग जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत प्राचीन हरिद्वार नाम से प्रसिद्ध वराह क्षेत्र के चतरा वार्ड एक में हनुमान जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों साधु-संत, साधक, साध्वी सप्तकोशी के कोशिकी नदी से पीतल के घड़े में जल भरकर श्री हनुमान जी का जलाभिषेक किया। इस मौके पर संगीतमय वेद पाठ, हनुमान चालीसा , संकटमोचन पाठ आदि अनुष्ठान संपन्न कराया गया । इस अवसर पर पीठ में अवस्थित पंचमुखी और एकमुखी हनुमान जी को 182 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। लाइटिंग से मंदिर प्रांगण जगमगा रहे थे। इस मौके पर स्थित...