वाराणसी, नवम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गर्भावस्था के दौरान माता-भ्रूण संवाद कोशिकाओं के जरिए होता है। बीएचयू के प्राणी विज्ञान विभाग की तरफ से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'एडवांसेज इन एंडोक्राइनोलॉजी, मेटाबॉलिज्म ऐंड रीप्रोडक्टिव हेल्थ' के तीसरे दिन एम्स की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि गुप्ता ने गर्भावस्था के जैविक परिवर्तनों पर चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि मां और भ्रूण के बीच सूक्ष्म संवाद मुख्य रूप से एक्सोसोम्स (कोशिकाओं द्वारा स्रावित सूक्ष्म झिल्ली वाले कणों) के माध्यम से होता है। हालिया शोधों के अनुसार, प्लेसेंटा से निकलने वाले ये एक्सोसोम्स मातृ रक्त में बढ़ते हैं। रविवार को तीसरे और आख़िरी दिन जापान के यूनिवर्सिटी ऑफ टोयामा के प्रो. ईश्वर परहार ने किसपेप्टिन-प्रेरित न्यूरोनल प्लास्टिसिटी ...