मेरठ, जून 17 -- मेरठ/किठौर। दो माह पहले बढ़ला कैथवाड़ा में चढ़त के दौरान हुए कोशिंद्र हत्याकांड में एसओ मुंडाली और सीओ किठौर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर अन्य थाने से जांच कराने की मांग की है। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुंडाली का बढ़ला कैथवाड़ा निवासी हंसराज पुत्र दर्शन सिंह सोमवार को भाभी पूजा और ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया 13 अप्रैल की रात 10 बजे गांव में चढ़त के दौरान उसके छोटे भाई कोशिंद्र की गांव के संदीप, प्रदीप, मुकेश, किरणपाल, राजेश, निर्भय ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट मुंडाली थाने में दर्ज कराई गई है। हंसराज का आरोप है कि 50 हजार रुपये न देने पर पुलिस ने आरोपी पक्ष से सेटिंग कर दो नामजदों के नाम निकाल दिए और एक व्यक्ति जो नामजद भी नहीं था उसे जे...