कौशांबी, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मेरठ और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी थाना पुलिस सोमवार देर रात वैशाली सेक्टर दो और पांच की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक बिना नंबर की बाइक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। बाइक चालक ने पुलिस को देखकर बाइक को तेज गति से एलिवेटेड रोड के नीचे कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया और भागने लगा। पुलिस ने उनका पीछा किया, इस दौरान बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस टीम को पास आता देख बदमाशों ने पुलि...