बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती। कोविड-19 के दौरान वेंटिलेटर टेक्निशियन (आउटसोर्स) के तहत मेडिकल कॉलेज में सेवा दे चुके कर्मी लगातार सेवा बहाली की मांग कर रहे हैं। सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के जरिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजने के बाद मामले में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जिसमें सचिव की ओर से प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज को पत्र जारी कर जांच कर आख्या मांगी गई है। पूर्व वेंटिलेटर कर्मी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि कई जिलों में एएनएम के तहत कर्मियों को समायोजित कर दिया गया है, लेकिन यह आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है। समायोजन के लिए कई बार पत्र आ चुका है, लेकिन बजट नहीं होने का हवाला देकर टालमटोल किया जा रहा है। बताया कि 11 कर्मी हैं, जिन्हें नियुक्ति-पत्र देने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं।...