साहिबगंज, मई 27 -- साहिबगंज(पड़ताल)। झारखंड में कोविड के नए वैरिएंट के एक मरीज मिलने के बाद यहां के लोगों के मन में इस बीमार को लेकर नए सिरे से डर सताने लगा है। कोविड के नए वैरिएंट को लेकर केन्द्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दिया है। हालांकि सीएस ने बताया कि फिलहाल राज्य से यहां अबतक कोई एडवाइजरी नहीं मिला है। एडवाइजरी मिलने पर गाइडलाइन के मुताबिक काम करेंगे। वैसे यहां स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के दौरान बने कोविड वार्ड, ऑक्सिजन प्लांट, वेंटिलिटर, आरटीपीसीआर लैब व आवश्यक दवाएं, उपकरण व संरचानाओं को दुरूस्त करने में जुट गई है। 25 फरवरी 2022 को मिला था अंतिम केस स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण का अंतिम केस 25 फरवरी 2022 को मिला था। उस वक्त तक जिले में 5999 पॉजिटिव केस पाए गए ...