कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। थाईलैंड, सिंगापुर सहित विभिन्न देशों के अलावा भारत के कई राज्यों में भी कोविड के केस मिलने के बाद शासन ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा मांगा है। इसमें ऑक्सीजनयुक्त सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। कोविड-19 के नए वेरिएंट का संक्रमण थाईलैंड, सिंगापुर जैसे देशों के अलावा भारत में दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगलूरू और मध्य प्रदेश में भी बढ़ रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद व नोएडा में इसके मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार को मेरठ में अलर्ट जारी कर दिया गया। इसे देखते हुए यूपी सरकार ने अभी से अपने संसाधनों को परखकर उन्हें दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में शासन ने स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज कुशीनगर...