साहिबगंज, जून 8 -- साहिबगंज। केन्द्र व राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दिया है। इसके बावजूद यहां गाइडलाइन के मुताबिक काम शुरू नहीं हो सका है। दरअसल, राज्य में हाल के दिनों में कोविड के कई केस मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। हालांकि राहत की खबर है कि इस बीमारी के मरीज जल्दी स्वस्थ्य हो रहे हैं। वैसे स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोविड-19 से निपटने के लिए जिला में आवश्यक तैयारी है। पिछले दिनों कुछ स्वास्थ्य केन्द्रों पर मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया जा चुका है। सरकार ने गाइडलाइन में जांच, बचाव, रोकथाम व इलाज के लिए समुचित नियंत्रण, सघन निगरानी व केस प्रबंधन की सलाह दी गई है। कोविड-19 के बढ़ते मामले देखते हुए इंफ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले मरीजों की कोविड जांच कराने व सर्विलेंस बढ़ाने पर जो दिया...