हाथरस, जून 1 -- एमडीटीबी हॉस्पिटल, सीएचसी सिकंदराराऊ और मुरसान पर नोडल अधिकारियों ने किया निरीक्षण। हाथरस। देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इसी के तहत अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता देखा जा रहा है। शासन के निर्देशन पर शनिवार को जिले के तीन ऑक्सीजन प्लांट वाले अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2700 के पार पहुंच गई है। बढ़ते कोविड केस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार भी तैयारी में जुट गई है। शनिवार को जिले में कोविड से...