बिजनौर, जून 2 -- सीएमओ के मुताबिक देश में कोविड के सामने आ रहे मामलों को लेकर घबराएं नहीं, कोविड से निपटने के पूरे इंतजाम हैं। सतर्कता जरूर बरतें। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि बिजनौर निवासी कोरोना संक्रमित की मृत्यु का कारण भी कई माह से बढ़ी चल रही शुगर के कारण किडनी फेल्योर रहा है। जो लोग ऐसी बीमारियों से पीड़ित है, वह अतिरिक्त सतर्कता बरतें। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक देश में कहीं भी मिले केसों में कोविड का कोई नया या घातक वेरिएंट नहीं मिला है। इसके बावजूद कोविड से निपटने के पक्के इतंजाम हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार आक्सीजन सपोर्ट से लेकर वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर शनिवार को सभी ऑक्सीजन प्लांट मॉकड्रिल के तहत चेक किए जा चुके है। वेंटिलेटर व अन्य उप...