संतकबीरनगर, जून 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में वैसे तो स्वास्थ्य विभाग हर पल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए तत्पर है। लेकिन इन दिनों कोविड के नए वैरिएंट को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा काफी सक्रिय हो गया है। पूर्व में लगे आक्सीजन प्लांटों को क्रियाशील किया जा रहा है। जांच के लिए अब किट की सप्लाई के लिए विभाग ने आर्डर दे दिया है। जिससे कि लक्षण रहित मरीजों की जांच हो सके। कोविड महामारी में सबसे अधिक आक्सीजन व दवा के लिए मारामारी रही थी। इस महामारी के दौरान कई ने आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया था। वहीं कुछ लोग समय से दवा न मिलने के कारण काल के गाल में समा गए। लेकिन इस बार विभाग कोविड को लेकर काफी गंभीर दिख रहा है। वैसे तो सरकार द्वारा कोविड से लड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। जिसके तहत जिले के सभी ...