धनबाद, जुलाई 8 -- कालूबथान, प्रतिनिधि। कोविड के दौरान रेलवे की ओर से जिन तीनों पैसेंजर ट्रेनों को बंद किया था। धनबाद सासंद ढुलू महतो ने उन सभी ट्रेनों को पुनः शुरू कराने की मांग रेलवे मंत्री को पत्र के माध्यम से की है। हालांकि इसके लिए हॉकर संघ के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने सांसद से मांग की थी। सोमवार दोपहर को डीआरएम धनबाद को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें सभी ट्रेनें धनबाद आसनसोल रूट की है। बता दें कि ट्रेन नंबर 53322 धनबाद आसनसोल पैसेंजर गाड़ी जो धोखरा, प्रधानखंटा, छोटा अम्बोना, कालूबथान स्टेशन के लोगों को सुविधा मिलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 63552 के चलने से थापर नगर, मुगमा, कुमारधुबी कुल्टी आदि जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 63551 के चालू होने से इसी रूट से धनबाद से आसनसोल जाने वाले सभी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सांसद के ...