कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। देश की पहली कोविड मेमोरियल वॉल पर बुधवार को मसीही समाज के लोग एकत्रित हुए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड, चुन्नीगंज ने कोविड मेमोरियल वॉल का निर्माण कराया था। तब से चुन्नीगंज स्थित मसीही कब्रिस्तान में हर वर्ष 29 अक्टूबर को इस स्मारक पर मसीही एकत्रित होकर दिवंगत आत्माओं के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं। मसीही कब्रिस्तान में अनेक शोकाकुल परिवारों के सदस्य एकत्रित हुए। बाहरी जनपदों से भी लोग यहां श्रद्धांजलि देने आए। सिमेट्री बोर्ड के पादरी डायमंड युसूफ के नेतृत्व में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रेवरेंट फादर के के एंथोनी सिस्टर रूपा ने कोरोना काल में असमय मौत के शि...