रांची, नवम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कोविडकाल में होमगार्डों से ली गई ड्यूटी का भुगतान पांच वर्ष बाद भी नहीं हुआ। गृह विभाग ने इस पर पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि बार-बार पुलिस मुख्यालय के पत्राचार पर भी जिलों के एसपी द्वारा होमगार्ड के बकाया और एसपी का मंतव्य भेजा नहीं जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के आईजी अभियान डॉ माइकल राज एस ने 17 नवंबर को पुन: सभी एसपी को स्मार पत्र भेजा है। कॉल अप अवधि के बाद भी की गई तैनाती लॉकडाउन के अनुपालन समेत अन्य जरूरी सेवाओं में गृह विभाग के आदेश पर होमगार्डों की तैनाती की गई थी। गृह विभाग के आदेश पर जवानों की कॉल अप अवधि 30 जून 2020 को खत्म हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी जिलों में इनकी तैनाती रही। पुलिस मुख्यालय ने जिलों से पूछा है कि एसपी बताएं कि कितने दिनों तक व कितनी संख्या में जवानों ...