लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ। नोएडा के मां-बेटे को कोविड में मर चुके समझ कर बिल्डरों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर फ्लैट दूसरे लोगों को बेच दिया और करीब 10 लाख की गृहस्थी भी लूट ली। पता चलने पर पीड़ित ने फ्लैट पर फिर से कब्जा और गृहस्थी मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दो बिल्डरों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि बिल्डर को खुद को सपा का नेता बताते हैं। नोएडा के सेक्टर-4 निवासी वैभव मल्होत्रा व उनकी मां विद्या रानी ने गुड़ंबा के सबौली बरहा स्थित जेनिथ अपार्टमेंट में लखनऊ के खुर्रमनगर के बिल्डर मो. सऊद मुशीर व फहद बख्श सिद्दीकी से 6 मार्च 2018 में एक फ्लैट खरीदा था। वैभव कब्जा लेकर फ्लैट में रहने लगे। करीब 10 लाख की गृहस्थी भी बनाई। वैभव इसी बीच मां के इलाज के लिए वैभव नोएडा चले गए। इस बीच कोविड-...