कन्नौज, अक्टूबर 19 -- कन्नौज, संवाददाता। साल 2020-21 में महामारी के समय गाजियाबाद से कन्नौज के लिए भेजी गई करोड़ों की दवाएं ट्रांसपोर्ट के गोदामों में पड़ी-पड़ी एक्सपायर हो गईं। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 15 अक्टूबर को शहर के पाल चौराहा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में फेंकी गई और जलाने की कोशिश की गई इन दवाओं का खुलासा हुआ। मामला वायरल हुआ तो पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गोदाम के अंदर भारी मात्रा में एक्सपायर दवाएं मिलीं। कई कार्टून पूरी तरह सड़ चुके थे, जबकि कुछ पर जलाने के निशान भी मिले। ये दवाएं कोविड-19 महामारी के चरम दौर में जिले के सरकारी अस्पतालों के लिए गाजियाबाद से भेजी गई थीं। लेकिन विभागीय लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते इन्हें कभी ट्रांसपोर्ट से उठा...