हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी के बार भवन में हल्द्वानी बार एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कोरोना काल में दिवंगत हुए अधिवक्ताओं की स्मृति में लगाया गया। शिविर में प्रथम अपर जिला जज सुजित कुमार व अपर जिला जज पॉक्सो मनमोहन सिंह व अधिवक्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के बल्ड बैंक की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शशि भटनागर, काउन्सलर सरिता रावत, गिरिश मोनी, धर्मेन्द्र व नर्सिंग ऑफिसर पुष्कर जीना, बिशन सिंह, प्रकाश टोलिया, सुरेश पाठक, वेद प्रकाश ने सहयोग किया। शिविर में बार काउंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत, सचिव मोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुनील सिंह पुंडीर, महिला उपाध्यक्ष भगवती पडलिया, संयुक्त सचि...