चतरा, सितम्बर 6 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। कोविड 19 में सहिया, सहिया साथी, बीटीबी, एसटीटी, भीएलई ने काम किया था, लेकिन इनका पारिश्रमिक भुगतान आज तक नहीं किया गया। इसको लेकर लोगों ने सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास को आवेदन देकर भुगतान की मांग की है। कहा गया है कि पैसा नहीं मिलने से हमलोगों को आर्थिक स्थिति से झुझना पड़ रहा है। सरकार काम कराई है, लेकिन पैसा नहीं दिया गया। हमलोग दर दर की ठोकर खा रहे हैं। महिलाओं ने जल्द भुगतान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...