बरेली, जून 2 -- फोटो: दीप तिवारी 22 ----------- तैयारी - डीएम ने कोविड की आशंका को देखते हुए अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की - 5 राजकीय कोविड अस्पतालों में 460 और 19 प्राइवेट हॉस्पिटल में 2531 बेड रिजर्व किए बरेली, प्रमुख संवाददाता। कोविड की आशंका को देखते हुए सोमवार को डीएम अविनाश सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। कोविड मरीजों के उपचार को बरेली के 5 सरकारी और 19 प्राइवेट अस्पतालों में 2991 बेड रिजर्व किए गए हैं। शासन ने कोविड के संदिग्ध मरीजों की जांच को सरकारी अस्पतालों को एंटीजन किट मुहैया करा दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के दौरान डीएम ने बताया कि देश के कुछ भागों में कोविड रोगी मिले हैं। कोविड की आशंका को देखते हुए सर्विलांस गतिविधियों को सुदृढ़ किया जा रहा है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देशों का तुर...