देहरादून, जून 4 -- सचिव स्वास्थ्य ने दिए निर्देश, संभावित नए वेरिएंट की समय रहते की जाए पहचान कोविड मैनेजमेंट में लगे स्टाफ की होगी रिफ्रेशर ट्रेनिंग, सक्रिय मोड में रखे जाएं संसाधन देहरादून, मुख्य संवाददाता। कोविड पॉजिटिव सभी सैंपल को होल जीनोम सिक्वेसिंग को भेजा जाएगा। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए। कहा कि संभावित नए वेरिएंट की समय रहते पहचान को जीनोम सिक्वेसिंग को सख्ती से सुनिश्चित कराया जाएगा। कोविड प्रबंधन में लगे स्टाफ के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग कराई जाएगी। कोविड को लेकर शासन स्तर से बुधवार को एडवाइजरी जारी की गई। सचिव स्वास्थ्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि कहा कि उत्तराखंड में भी संक्रमण को लेकर हालात पूरी तरह सामान्य हैं। इसके बावजूद पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। निगरानी तंत्...