रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने कोविड काल में पैरोल पर रिहा किए गए एक सिद्धदोष बंदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में दोषसिद्ध दीपक कुमार निवासी वार्ड 3, संजयनगर खेड़ा को उसके घर से गिरफ्तार कर उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2020 में दर्ज मुकदमे में आरोपी को वादी के घर से सामान चोरी करने के मामले में एक वर्ष के कारावास की सजा हुई थी। कोविड-19 के दौरान पैरोल पर रिहा होने के बाद वह दोबारा जेल नहीं गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश बबांगी और हेड कांस्टेबल अजय शाही शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...