देहरादून, जनवरी 1 -- देहरादून। दून पुलिस ने कोविड काल के दौरान पैरोल पर रिहा होकर फरार हुए एक अपराधी को पां साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि इवांसू चांदना उर्फ गोल्डी (29) वर्ष 2019-20 में चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल गया था। 31 मार्च 2020 को कोविड महामारी के चलते उसे जिला कारागार से 90 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया था। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी उसने न तो जेल में आत्मसमर्पण किया और न ही कोर्ट से जमानत ली। लगातार फरार रहने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गुरुवार को मियांवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से मन्नूगंज का निवासी इवांसू वर्तमान में हर्रावाला, डोईवाला में रह रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...