मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुणे स्थित आर्म फोर्स्ड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर वर्तमान में दिल्ली स्थित लैब में हेड के तौर पर काम कर रहे डॉ कर्नल पार्था राय ने शुक्रवार को बीबीगंज स्थित डॉ निशिंद्र किंजल्क के आवास पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि कोविड की सूचना नहीं मिल रही है, इसका मतलब यह नहीं है कि कोविड पूरी तरह से खत्म हो गया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोविड का प्रभाव धीरे-धीरे कम हुआ, लेकिन अब भी इसपर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई है। अभी कोविड का जेएन 1 वेरियंट हवा में घूम रहा है। उन्होंने बताया कि डब्लयूएचओ सीवर के पानी की जांच कर यह पता करती है कि कोविड का कौन सा वेरियंट अभी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जेएन 1 वेरियंट का प्रभाव ...