दुमका, जून 2 -- मसलिया, प्रतिनिधि। देश में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में डा. विकास कुमार के नेतृत्व में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबुलेंस ,ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसेंटेटर की उपलब्धता, कोविड दवा की उपलब्धता, पीपीई किट, फेस मास्क सहित जांच सामग्री की उपलब्धता के अनुसार रोगी के एडमिट के साथ स्वास्थ्य कर्मी ने अपने तैयारी का मॉक ड्रिल किया । डॉ विकास कुमार ने बताया कि एक बार फिर देश में कोविड के संक्रमण पाये जा रहे हैं। जिसको देखते हुए ये मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बताया कि पूर्व की भाती सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों से मास्क लगाने, आवश्यक दूरी बनाने के साथ साथ आवश्यक सावधानी बरतने की हिदायत दिया। मौके पर डॉ दुर्गेश कुमार, एलटी प्रखर मेहता, श्यामली आचार्...